5 sentences about rainbow in hindi
Answers
Answer:
इंद्रधनुष (Rainbow) को सात रंगों का झूला के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यह सात रंगों से मिलकर बना होता है जैसे लाल , पीला , हरा , नारंगी , नीला ,बैंगनी और गहरा नीला। इंद्रधनुष से सूर्य और वर्षा का मेल होता है। इसे भगवान इंद्र का धनुष भी कहा जाता है क्योंकि इंद्र को बारिश का देवता समझा जाता है ।
Answer:
इंद्रधनुष बरसात के दिनों में नजर आता है बरसात के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिखाई देता है।
इंद्रधनुष को अंग्रेजी में रेनबो (Rainbow) के नाम से भी जाना जाता है।
सबसे पहले इंद्रधनुष के बारे में सन 1236 में एक पर्सियन खगोलविद क़ुतुब अल दिन सिराजी के द्वारा बताया गया था।
इंद्रधनुष (Rainbow) देखने से हमारे शरीर में सकरात्मक उर्जा का संचार होता है।
इंद्रधनुष (Rainbow) को सात रंगों का झूला के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यह सात रंगों से मिलकर बना होता है जैसे लाल , पीला , हरा , नारंगी , नीला ,बैंगनी और गहरा नीला।
इंद्रधनुष से सूर्य और वर्षा का मेल होता है।
इसे भगवान इंद्र का धनुष भी कहा जाता है क्योंकि इंद्र को बारिश का देवता समझा जाता है ।
इंद्रधनुष यानि के सात रंगा झूला पानी की लाखों बूंधों के अपवर्तन से बना होता है।
यह मुख्य रूप से गोल आकृति का बना होता है।
Explanation:
Hope it will help you
Please mark me as Brainliest