Hindi, asked by shreyas6035, 1 year ago

5 sentences about village in hindi

Answers

Answered by Anish9946
141
Your answer is here ok
Attachments:
Answered by kaushalinspire
76

Answer:

Explanation:

1) भारत गाँवों के देश है । हमारे देश की साठ-सत्तर प्रतिशत जनसंख्या अब भी गाँवों में ही रहती है । गाँव का जीवन शहरी जीवन से अलग होता है ।  

2) गाँवों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । यहाँ भारत की सदियों से चली आ रही परंपराएँ आज भी विद्‌यमान हैं ।  

3) गाँव  के लोगों में अपनापन और सामाजिक घनिष्ठता पाई जाती है । यहाँ खुली धूप और हवा का आनंद उठाया जा सकता है । यहाँ हरियाली और शांति होती है ।

4) हमारे गाँव भारत की कृषि व्यवस्था के आधार हैं । यहाँ कृषकों का निवास होता है । गाँव के चारों ओर खेत फैले होते हैं । गाँवों में खलिहान होते हैं । यहाँ पकी फसलों को तैयार किया जाता है ।

5) गाँवों में खेती के  अलावा पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसाय किए जाते हैं । पशुपालन से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होती है तथा कृषि कार्य में सहायता मिलती है ।  

6) गाँव का जीवन शांतिदायक होता है ।  यहाँ की वायु शहरो  की वायु की तरह अत्यधिक प्रदूषित नहीं होती । यहाँ बाग-बगीचे होते हैं जहाँ के फूलों की सुगंध हवा में व्याप्त रहती है । यहाँ भीड़- भाड़ कम होने से ध्वनि प्रदूषण भी नहीं पाया जाता है ।

गाँवों में उत्सवों और मेलों की धूम होती है । यहाँ पर  त्योहारों के अवसर पर लोग आपस में मिलते-जुलते हैं ।

Similar questions