Hindi, asked by tanavanilnaik, 3 days ago

5 sentences on cashew nut tree in hindi​

Answers

Answered by preetamankuar15
0

Answer:

काजू का पेड़ तेजी से बढ़ने वाला उष्णकटिबंधीय पेड़ है जो काजू और काजू का बीज पैदा करता है। काजू[मृत कड़ियाँ] की उत्पत्ति ब्राजील से हुई है। किन्तु आजकल इसकी खेती दुनिया के अधिकांश देशों में की जाती है। सामान्य तौर पर काजू का पेड़ 13 से 14 मीटर तक बढ़ता है। हालांकि काजू की बौनी कल्टीवर प्रजाति जो 6 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ता है, जल्दी तैयार होने और ज्यादा उपज देने की वजह से बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है।

काजू पेड़ में होता है. इसके पेड़ों की लंबाई 14 से 15 मीटर तक होती है. फल देने के लिए इसके पेड़ तीन साल में तैयार हो जाते हैं. काजू के अलावा इसके छिलको को भी प्रयोग में लाया जाता है

पेड़ को Cashew Tree, बीज को Cashew Nut और फल को Cashew Apple कहते हैं। दरअसल, ग्लब्स के आकार के Cashew Apple के बाहर नीचे की ओर एक अलग खोल में Cashew Nut होता है। जिसका इस्तेमाल आमतौर पर सूखे मेवे के रूप में किया जाता है। काजू का पेड़ सदाबहार उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में उगता है, जो लगभग 45 फीट तक ऊंचा हो सकता है।

Similar questions