Geography, asked by musalelalita6, 3 months ago

5 sentences on village and city in hindi​

Answers

Answered by mkushwah098
0

Explanation:

गाँव में स्कूल,कॉलेज और अस्पताल कम पाए जाते है,जबकि शहरों में ये लगभग हर जगह पाए जाते है। शहर में लोगों के रोजगार के लिए कई सुविधाएं होती है,जबकि गाँव में रोजगार के लिए कम सुविधाएं होती है। गाँव में लोगों की जीवनशैली साधारण और सरल होती है,जबकि शहरों में लोगों की जीवनशैली आधुनिक होती है।

Answered by vinitanarendra21
0

Explanation:

एक कहावत है गाँव ईश्वर ने बनाए हैं और शहर आदमी ने. भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की अधिकांश जनसंख्या गाँवों में रहती है. ग्रामीण जीवन प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक होता है जबकि शहरी जीवन प्रदूषित और प्राकृतिक आबोहवा से रहित हैं. जहाँ गाँवों का वातावरण शुद्ध और शांत होता है. वहीँ शहरों का वातावरण कोलाहलपूर्ण एवं अशुद्ध हैं.

ग्रामीण लोग सादा जीवन जीने वाले और परिश्रमी होते हैं, वहीँ शहरी लोग दमक चमक वाला दिखावटी जीवन जीते हैं. और कठोर परिश्रम न करने के कारण रोगों से पीड़ित होते हैं. ग्रामीण सर्दी, गर्मी और बरसात में सारा दिन खेतों में काम करते हैं. वहीँ शहरों में अधिकांशः लोग दिनभर ऑफिस में कुर्सियों पर बैठकर कार्य करते हैं. ग्रामीण सुबह जल्दी उठकर हल और बैल लेकर खेतों पर जाते हैं, तो अधिकांशतः शहरी लोग सुबह देर तक सोते रहते हैं.

Similar questions