Hindi, asked by shaikhkhushi58820, 1 month ago

5 September shikas divas letter writing in hindi​

Answers

Answered by pie96407
0

Answer:

प्रिय अध्यापक

मनीष सर,

सप्रेम नमस्ते,

यह पत्र मैं आपको शिक्षक दिवस के खास अवसर पर लिख रहा हूँ. सबसे पहले मैं आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. मैं सैनिक विद्यालय का छात्र राकेश कौशल हूँ. मुझे उम्मीद है सर आपको मेरा नाम ज़रुर याद होगा. आप मेरे सबसे पसंदीदा शिक्षक हो. आपकी एक-एक बात मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है. मुझे आपने आज से लगभग 6 साल पहले पढ़ाया था. आपसे मुझे जो कुछ सीखने को मिला है उसी वजह से में आज इस मुकाम पर हूँ. आपको जानकर सर बहुत ख़ुशी होगी की मैंने B.com की पढ़ाई पूरी कर ली हैं और अब मैं नौकरी कर रहा हूँ. आप मेरे जीवन को सही दिशा में ले जाने वाले शिक्षक है. आपकी उन दिनों में कही गयी बातों से मैं आज भी प्रेरित हूँ.

आप कक्षा में सभी बच्चों को कहते थे. जब तक मेहनत नहीं करोगे तब तक सफलता हाथ नहीं लगेगी. आपका पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को व्यक्तिगत रूप से शिक्षा देने का स्वभाव मुझे पूरी कक्षा में सबसे अच्छा लगता था. मैं एक ऐसा विद्यार्थी था जो आपको कक्षा में सबसे ज्यादा परेशान करता था और सच कहूँ आप मुझे डाट लगते थे. इस कारण से मैं उस समय आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था. लेकिन जब धीरे धीरे मैंने आपको समझा तब से आप मेरे जीवन के मार्ग-दर्शक बन गए, तब से मुझे आपकी डाट भी प्यारी लगने लगी. आपके मार्गदर्शन ने मुझे आज जिस काबिल बनाया है उसके लिए मैं आपका कितना भी धन्यवाद करूँ वह कुछ भी नहीं होगा.

आपको और आंटी जी को मेरा ढेर सारा स्नेह और बहुत सारा प्यार.

आपका सबसे पसंदीदा छात्र

Answered by kashish27agarwal
0

Answer:

hay mate

your answer

अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिये विद्यार्थियों द्वारा ये हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। ... हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था इसलिये अध्यापन पेशे के प्रति उनके प्यार और लगाव के कारण उनके जन्मदिन पर पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है, वे किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूज़िक कि तरह होते हैं, जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती, परंतु उसके होने से नाटक में जान आजाती है। ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन मे एक शिक्षक की भी भूमिका होती है। चाहें आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हों, शिक्षक की आवश्यकता सबको पड़ती है। भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन है। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे जो इन पदों पर आसीन होने से पहले एक शिक्षक थे।

hope it helps

Similar questions