5. शेल्डन सोमटो की व्याख्या करें।
Answers
नई दिल्ली। शेल्डन कॉट्रेल विकेट लेने के बाद मैदान पर ग्रैंड सैल्यूट करते हैं। उनके इस ग्रैंड सैल्यूट की चर्चाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले से हो रही हैं और इसके पीछे का सच भी काफी हैरान करने वाला है। दरअसल जमैका का यह तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपनी बटालियन को सैल्यूट देता है, क्योंकि कॉट्रेल जमैका सुरक्षा बल में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हैं और वो विकेट लेने के बाद अपने साथियों को सैल्यूट करते हैं।। इस बारे में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और वर्ल्ड कप में कमेंटरी कर रहे इयान बिशाॅप ने खुलासा किया कि काॅटरेल जमैका सुरक्षा बल के सदस्य हैं, और वो इस सैल्यूट के साथ किंग्सटन में मौजूद अपने साथियों को सैल्यूट देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉट्रेल ने किया 'ग्रैंड सैल्यूट' वाला सेलिब्रेशन
आस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में काॅटरेल ने ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर का विकेट लिया और अपना 'ग्रैंड सैल्यूट' वाला सेलिब्रेशन मनाया। दो विकेट लेने के साथ कॉट्रेल ने स्टीव स्मिथ का बाउण्ड्री पर दौड़कर आते हुए लाजवाब कैच भी लिया। हालांकि मैच का नतीजा विंडीज के पक्ष में नहीं रहा और उन्हें इस मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।