5) श्रीकृष्ण ने किसके माध्यम से गोपियों के लिए संदेश भेजा है ?
(क) सैनिकों द्वारा
(ख) उद्वव के द्वारा
(ग) बादलों के माध्यम से
(घ) स्वयं के द्वारा
Answers
Answer:
श्री कृष्ण ने उद्धव के द्वारा गोपियों को संदेश भेजा था
श्रीकृष्ण ने किसके माध्यम से गोपियों के लिए संदेश भेजा है ?
(क) सैनिकों द्वारा
(ख) उद्वव के द्वारा
(ग) बादलों के माध्यम से
(घ) स्वयं के द्वारा
सही जवाब :
(ख) उद्वव के द्वारा
व्याख्या :
श्री कृष्ण ने उद्धव के माध्यम से गोपियों के लिए संदेश भेजा था। जब श्रीकृष्ण वृंदावन से मथुरा चले गए तो गोपियों से वापस आने का वादा करके गए थे। गोपियों श्रीकृष्ण की याद उनकी वापसी एक इंतजार में की विरह की अग्नि में जलती रहती थी। श्रीकृष्ण को यह बात पता थी। श्रीकृष्ण मथुरा से वापस वृंदावन नहीं आ पाए। उन्होंने गोपियों के मन की शांति के लिए अपना संदेश उद्धव के माध्यम से भेजा। उन्होंने उद्धव के माध्यम से योग का संदेश भेजा ताकि गोपिया योग को अपनाकर अपने मन को शांत कर सकें।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/55314500
गोपियों के लिए व्याधि क्या है?
https://brainly.in/question/4538802
उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया?