Hindi, asked by shreeharish, 1 year ago

5 simple sentence about bear in hindi

Answers

Answered by rkravish00
18

भालू एक मांसाहारी जानवर होता है। इन्हे मछलियां खाना बहुत पसंद होता है। यह एक विशाल शरीर वाला भारी-भरकम जानवर होता है। इसके चार पैर होते हैं। अपने अगले पंजो का प्रगोग ये हाथों की तरह भी करते है। भालू अपने पिछले पंजों की मदद से इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा हो सकता है। इसके नाखून बड़े-बड़े होते हैं जिनका प्रयोग ये शिकार करने और लड़ाई  करता है। भालू मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। ग्रिजली भालू और ध्रुवीय भालू। ग्रिजली भालू का रंग भूरा होता है तो वहीं ध्रुवीय भालू का रंग सफ़ेद होता है। ध्रुवीय भालू ध्रुवों में पाए जाते हैं इसलिये इन्हे ध्रुवीय भालू कहते हैं। इनके बाल ग्रिज़ली भालू की तुलना में बड़े होते हैं। ध्रुवीय भालू आकार में भी ग्रिज़ली भालू से बड़े होते हैं। इनका वजन 350 से 700 किलो और लम्बाई 7 से 9 फुट तक हो सकती है।  वहीं ग्रिज़ली भालू 100 से 360 किलो तक के और इनकी लम्बाई 6 से 7 फुट तक होती है। ये उत्तरी अमेरिका, कनाडा और यूरोप में पाए जाते हैं ये नदी, तालाब या समुद्र से लगे इलाकों में रहने पसंद करते हैं। भारत में पहले मदारी भालू के करतब दिखाया करते थे। भारत में भालू के नाखून रखना बहुत सुबह माना जाता है। यह भारत के अरुणाचल प्रदेश, शिवालिक की पहाड़ियों, हिमालय पर्वत आदि इलाकों में पाए जाते हैं। भारतीय भालुओं की छाती पर वी के आकार का निशान पाया जाता हैं। इनका रंग काला होता है। यह भूरे ग्रीज़ली भालू की ही जाति के होते हैं।

hope it help u


Answered by sakshipandit
11
Bear is a wild animal .
Bear eats honey.
bear doesn't eat flesh of dead animal and organisms.
bear is found in the forests.
bear is herbivores
hope it helps u .....,......

shreeharish: Sorry ..But I need it in hindi....Anyway thank you
sakshipandit: oh sorry
Similar questions