Computer Science, asked by asharma71324, 4 months ago

5. टेक्स्ट एडिटर और वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर के बीच अंतर लिखें।
तई बार​

Answers

Answered by shishir303
2

टेक्स्ट एडिटर और वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर के बीच अंतर इस प्रकार हैं...

  • वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर में आपको पाठ के स्वरूपण जैसे कई अन्य कार्यों के साथ पाठ को संपादित करने के का कार्य किया जाता है।  जबकि टेक्स्ट एडिटर का उपयोग लिखे गये टेक्स्ट को एडिट करने के लिये किया जाता है।
  • वर्ड प्रोसेसर कुछ पूर्वनिर्धारित डिजायन और टेम्पलेट्स के साथ आता है, क्योंकि इसमें फार्मेटिंग की सुविधा होती है, जो इसे कार्य करने हेतु आसान बनाता है। जबकि टेक्स्ट ए़डिटर में पाठ प्रारूपण यानि फार्मेटिंग की सुविधा नही होती।
  • यह फोंट फॉरमेटिंगऔर पैराग्राफ फ्लो के साथ एक नया दस्तावेज़ बनाने की सुविधा प्रदान करता है। यह दिए गए दस्तावेज़ या पाठ को कोई अतिरिक्त फार्मेटिंग नही प्रदान नहीं करता है।
  • वर्ड प्रोसेसर टाइप किए गए दस्तावेज़ों को नए तरीके से संग्रहीत करने और बनाने में मदद करता है। टेक्स्ट एडिटर का उपयोग प्रोग्रामिंग उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
  • वर्ड प्रोसेसर के उदाहरण जैसे नोट पैड, वर्ड पैड, एपल वर्क्स, एमएस वर्ड आदि। जबकि टेक्स्ट एडिटर के उदाहरण जैसे सीसीएस (CSS), पीएचपी (PHP), एचटीएमएल (HTML), जावा स्क्रिप्ट (JavaScript) आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by reeteshkushwahareete
0

Answer:

5. टेक्स्ट एडिटर और वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर के बीच अंतर

Similar questions