Music, asked by pawankumar9631320908, 8 months ago

5. ताल कहरवा का परिचय,ठाह,दुगुन एवं चौगुन लय के
साथ सुंदर एवं स्पष्ट अक्षरों में लिखें।​

Answers

Answered by sofia123482
13

Explanation:

कहरवा एक भारतीय ताल है, जिसमें आठ मात्राएँ होती हैं जो ४-४ मात्राओं के दो विभागों में बँटी होती हैं। पहली मात्रा पर ताली और पाँचवी पर खाली होती है।

Answered by Chaitanya1696
0

हमें   ताल कहरवा का स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता है

  • केहरवा एक 8-बीट पैटर्न है जिसका इस्तेमाल रागों में किया जाता है।
  • इसमें दो बराबर भागों (विभाग) में आठ धड़कन हैं।
  • प्रत्येक दो धड़कनों के बीच की अवधि बराबर होती है।
  • मात्रा - इस ताल में 8 मात्रा होती हैं ।
  • विभाग - इस ताल में 4-4 मात्राओं के 2 विभाग होते हैं।
  • ताली- इस ताल में पहली मात्रा पर ताली लगती है।
  • खाली - इस ताल में 5 वी मात्रा खाली होती है।
  • यह ताल फिल्मी गीत, लोकगीत, भजन में प्रयोग होती है।

project code #SPJ3

Similar questions
Math, 1 year ago