5. तार्किक वैधानिक सत्ता के समर्थक
(A) मेरी फॉलेट
(B) मैक्स वेबर
(C) ऐलन
(ID) उपरोक्त में से कोई नहीं-
Answers
Answered by
1
Answer:
(C) ऐलन
Explanation:
please mark me brainlist answer
Answered by
1
Answer:
मैक्स वेबर तार्किक वैधानिक सत्ता!
Explanation:
मैक्स वेबर का कहना है कि समाज में व्यक्तियों को अलग-अलग स्थितियाँ प्रदत्त कर स्तरीकरण की व्यवस्था को निश्चित करती है। समाज में सत्ताधारी व्यक्तियों की स्थिति उच्च होती है तथा ये अन्य व्यक्तियों को अपने अधीन रखते हैं। इस प्रकार सत्ता प्रभाव के माध्यम से व्यक्तियों को नियंत्रित करती है। सत्ता के प्रकार या भेद- वेबर आर्थिक आधार पर अधिकार या सत्ता की संस्थागत धारणा को विश्लेषित करते हैं। फिर भी वेबर महोदय सत्ता के तीन आधारभूत या मौलिक प्रारूपों में भेद करते हैं। उनके अनुसार सत्ता के इन तीन प्रकारों या भेदों को निम्न क्रम में समझा जा सकता है।
Similar questions