Hindi, asked by laxmanchaudhary51, 5 months ago

(5) दिए गए चित्र का वर्णन अपने शब्दों में आठ से दस वाक्यों में लिखो
उत्तर:
2
नवजीवन : हिंदी सुलभभारती - ७

Attachments:

Answers

Answered by vedikamandwekar238
0

Answer:

चित्र वर्णन:-

Explanation:

एक बड़े, खुले परिसर में यह मेला लगा है। मेले में बहुत से स्त्री पुरुष और बच्चे दिखाई दे रहे हैं। मेले में स्कूली गणवेश में कुछ छात्र-छात्राएँ दिखाई पड़ते हैं, जो एक सुंदर पालकी में कुछ पुस्तकें रखकर पुस्तकों की शोभा यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें पुस्तकों को पालकी में रखकर ले जाया जा रहा है। आगे एक छात्रा हाथ में सूचना फलक लेकर चल रही है, जिस पर लिखा है ग्रंथदिंड़ी। एक अन्य छात्रा के हाथ में और एक सूचना फलक है, जिस पर लिखा है पुस्तकों से पाएँ ज्ञान, - जानें भाषाएँ, विज्ञान।

मेले में हमें बहुत-सी तरह तरह की पुस्तकें दिखाई पड़ रही हैं। विषयानुसार अलग-अलग विभाग बने हुए हैं। जैसे किशोर साहित्य, बाल साहित्य, विज्ञान कथा इत्यादि । हरेक विभाग में बहुत-सी पुस्तकें रखी हुई हैं। बाल साहित्य विभाग में ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स जैसे विभाग भी बने हुए हैं। इनमें रखा साहित्य डिजिटल रूप में है।

पास ही विज्ञान कथा विभाग है। यहाँ एक छोटा लड़का एक लड़की से बाल साहित्य के बारे में कुछ पूछ रहा है।

पीछे अनेक स्त्री-पुरुष खड़े दिख रहे हैं। वहाँ शायद वयस्क साहित्य रखा हो।

Similar questions