5
दोहे
प्रहों,
यहाँ कबीर के कुछ प्रेरक दोहे दिए गए हैं। हर दोहा हमें एक सीख देता है जिसे अपनाकर हम जीवन में
सफल हो सकते हैं।
यह याठ सिखाता है-* गुरुभक्ति * समय पालन * अनुशासन * परिश्रम : परोपकार * प्रेम
गोबिंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने, जिन गोबिंद दियो बताय॥
गुरु
ला ग्रह
काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।
पल में परलय होयगी, बहुरि करेगा कब॥
दोहे
विद्या-धन उद्यम बिना, कहो जु पावै कौन।
बिना डुलाए ना मिले, ज्यों पंखा की पौन ॥
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नहीं, फल लागै अति दूर॥
बुरा
जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय॥
पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय॥
-कबीरदास
Answers
Answered by
1
Answer:
यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि तुम मेरे पास भी हो और यह उत्तर भी सही है
Similar questions