5) दो मित्रों के मध्य संवाद - बढ़ते प्रदूषण के बारे में। ) दो सखियों में संवाद - केवल टी०वी० की उपयोगिता के विषय में। डॉक्टर तथा रोगी के मध्य संवाद - सुबह की सैर की उपयोगिता के विषय में। ) अध्यापक और विद्यार्थी के मध्य संवाद - मासिक परीक्षा की उपयोगिता के विषय में।
Answers
Answer:
Explanation:
आयूष : आकाश आजकल तो मेरा सुबह-शाम सैर करने का मन ही नहीं करता ।
आकाश : ऐसा क्यों भला ?
आयूष : तुमने देखा नहीं, सुबह उठो तो भी हवा में प्रदूषण ही रहता है और शाम को किसी भी सड़क पर निकल जाओ भीड़-भाड़ और गाड़ियों का हो-हल्ला ही रहता है । अब ऐसे प्रदूषित वातावरण में सैर करने का भला क्या फायदा ?
आकाश : सही कह रहे हो तुम आयूष । हवा और आवाज के प्रदूषण के अलावा जगह-जगह पर सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है । अब ऐसे में कोई सैर पर निकले तो कैसे ? या फिर किसी ऐसी जगह जाया जाए जहाँ इतना प्रदूषण ना हो ।
आयूष : अब किसी खुले स्थान पर जाने के लिए तो ऐसी प्रदूषित जगहों से ही हो कर जाना पड़ेगा ना ।
आकाश : लोग घर चमका कर कूड़ा बाहर डाल देते हैं और दुकानदार सड़कों या नालियों में ।
आयूष : अब देखो बरसात आते ही सारी नालियों की गन्दगी सड़कों पर आ जायेगी ।
आकाश : फिर अपनी गलती के लिए लोग सरकार को ही कोसेंगे ।
आयूष : कुछ लोग तो इतनी भी सभ्यता नहीं दिखाते कि जिन जगहों पर नो-हॉर्न जोन है वहाँ हॉर्न ना बजाएं ।
आकाश : तुम सही कहते तो आयूष । कुछ लोगों की नासमझी पूरे समाज को भुगतनी पड़ती है ।