History, asked by punjshubhamkumar, 5 hours ago

(5) द्वितीय श्रेणी के रंगों की संख्या कितनी होती हैं ? (i) 6 (ii) 3 (iii) 12 (iv) 7​

Answers

Answered by pratikpawar6674
9

Explanation:

Answer- बराबर उत्तर पर्याय क्रमांक (ii) 3 है

Answered by RvChaudharY50
2

उतर :- (ii) 3

व्याख्या :-

  • वह रंग जो दो प्राथमिक रंगो (Primary colors) से मिलकर बनते है द्वितीय रंग (Secondary color) कहलाते है l
  • प्राथमिक रंग भौतिकी में = लाल, नीला, हरा l
  • प्राथमिक रंग चित्रकारी में = लाल, नीला, पीला l
  • द्वितीय रंग भौतिकी में :- (i) लाल + हरा = पीला (ii) लाल + नीला = बैंगनी (iii) हरा + नीला = रानी (मजेंटा) l
  • द्वितीय रंग चित्रकारी में :- (i) लाल + पीला = नारंगी (ii) लाल + नीला = बैंगनी (iii) पीला + नीला = हरा l
  • अगर हम तीनों प्राथमिक रंगो को मिला देते है तब सफेद रंग बनता है l { लाल + नीला + हरा = सफेद l }

अत, हम कह सकते है कि भौतिकी और चित्रकारी दोनों में ही द्वितीय श्रेणी के रंगों की संख्या 3 होती है l

इसलिए विकल्प (ii) 3 सही उतर है ll

यह भी देखें :-

:. संख्या 0.00500 में सार्थक अंक कितने हैं. (अ)2 (ब)1 (स)3 (3) 5

https://brainly.in/question/46752660

Similar questions