5.दही कौन बिलो रही है?
1DPawoes
O O
राधा
O यशोदा
O गोपियां
O O
ग्वालबाल
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ गोपियाँ
✎... गोपियाँ दही बिलो रही हैं।
माता यशोदा श्रीकृष्ण को सुबह-सवेरे उठाते हुए कहती हैं।
ओ मेरे बंसी वाले लाल! जल्दी से जाग जाओ, मेरे प्यारे। रात बीत गई है, सुबह हो गई है। लोगों के घरों के दरवाजे खुल गए हैं। गोपियां दही मथने लगी हैं। दही मथते-मथते उनके हाथों के कंगन की झंकार क्या तुम्हें सुनाई नहीं दे रही। उठो लाल अब सुबह हो गई है। ग्वाल-बाले सब शोर मचा रहे हैं और तुम्हारी जय जयकार कर रहे हैं। वे सब माखन-रोटी हाथ में लिये तुम्हारी राह देख रहे हैं। तुम जल्दी से उठ जाओं मेरे लाल।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions