5. उदाहरणों के साथ, सब्जी के रूप में इस्तेमाल पौधों के भूमिगत हिस्से का नाम बताएं।
Answers
Answer:
अक्सर हम, जमीन के भीतर मौजूद पौधे के हिस्से को जड़(roots) मान लेते हैं, क्योंकि ये जड़ जैसे दिखते है. लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ पौधों में यह जड़ वास्तव में तने(stem) का ही रूपांतरित रूप होता है.
यह वास्तव में एक प्रकार का अनुकूलन (adoption) है जो इन पौधों को ख़राब मौसम और पशुओं से रक्षा करने के साथ साथ इमरजेंसी में भोजन को सुरक्षित रखने का काम भी करते है.
भूमिगत तने के उदाहरण
भूमिगत तने के उदाहरण है: लहसुन, प्याज, हल्दी, आलू और ओल.
इन भूमिगत तनों को याद रखने का ये तरीका है:
bhumigat tana भूमिगत तना bhoomigat tanaa example of underground stem भूमिगत तने के उदाहरण
इनमें तने के कई लक्षण मौजूद होते है जैसे:
इनमे तने की तरह नोड्स और इंटरनोड्स होते है.
नोड्स पर स्केल(शल्क) पत्तियाँ होती है.
वे पौधे जिनका हम तना(stem) खाते हैं:
आलू किस प्रकार का तना है।
– कंद ( tuber ).
बंडा किस प्रकार का तना है।
– घनकंद ( corm ).
प्याज किस प्रकार का तना है।
– शल्ककंद ( bulb ).
हल्दी व अदरक किस प्रकार के तने हैं।
– प्रकंद ( rhizome ).