5. विभिन्न तरह की सांप्रदायिक राजनीति का सोदाहरण उल्लेख करें।
Answers
Explanation:
हम प्रत्येक दिन सांप्रदायिकता की अभिव्यक्ति देखने है, महसूस करते है। यह धार्मिक पूर्वग्रह, परंपरागत धार्मिक अवधारणाएँ है। एक धर्म को से श्रेष्ट मानने मान्यताएं पर आधारित है।
1 सांप्रदायिकता की सोंच प्रायः अपने धार्मिक समुदाय को प्रमुख राजनीति में बरकरार रखना चाहता है। जो लोग बहुसंख्यक समुदाय के होते है इनकी यह कोशिश बहुसंख्यकवाद का रूप ले लेती है। उदाहरणर्थ, श्रीलंका में सिंहलियों का बहुसंख्यकवाद।
2 सांप्रदायिकता के आधार पर राजनीति गोलबंदी सांप्रदायिकता का एक अन्य रूप है। इस हेतु पवित्र प्रतीकों,धर्गुरूओं और भावनात्मक अपील का सहारा लिया जाता है। निर्वाचन के वक्त हम अक्सर ऐसा देखते है। किसी खास धर्म के अनुयायियों से किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने की अपील कराई जाती है।
3 सांप्रदायिकता का भयावह रूप हम तब देखते है जब संप्रदाय के आधार पर हिंसा, दंगा और नरसंहार होता है। विभाजन के समय हमने इस त्रासदी को झेला है। आजादी के बाद भी कई जगहों पर बड़े पैमाने पर सांप्रदायिकता हिंसा हुई है।