Hindi, asked by sandeepbishnoi9734, 5 months ago

5.वाक्य में प्रयुक्त शब्द का व्याकरणिक दृष्टि से
परिचय देना क्या कहलाता है ?*
O पद-विशलेषण
O वाक्य-विशलेषण
O पद-परिचय
O व्याकरणात्​

Answers

Answered by shishir303
2

सही जवाब है, विकल्प...

O पद-परिचय

स्पष्टीकरण:

वाक्य में प्रयुक्त शब्द का व्याकरणीय दृष्टि से परिचय देना पद-परिचय कहलाता है।

कोई भी अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी में आते हैं।  

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।  

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...  

  • संज्ञा का पद-परिचय  
  • सर्वनाम का पद परिचय  
  • लिंग के भेद  
  • क्रिया का पद-परिचय  
  • क्रिया-विशेषण का पद परिचय  
  • विशेषण का पद-परिचय  
  • कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध  
  • संबंधबोधक  
  • समुच्यबोधक  
  • विस्मयबोधक

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

सम्मान शब्द का पद परिचय

https://brainly.in/question/8868558

═══════════════════════════════════════════

“सुभाष पालेकर ने प्राकृतिक खेती की जानकारी अपनी पुस्तक में दी है” पद परिचय दीजिये।

https://brainly.in/question/14439306

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shailajavyas
3

Answer:.     वाक्य में प्रयुक्त शब्द का व्याकरणिक दृष्टि से  परिचय देना पद- परिचय कहलाता है |

पद -परिचय का अर्थ होता है पदों का अन्वय ,अर्थात् विश्लेषण |

वाक्य के प्रत्येक पद को अलग -अलग कर उसका स्वरुप और दूसरे पद से सम्बन्ध बताना "पद - परिचय" कहलाता है | यह एक तरह से सारे व्याकरण का साररूप रख देना पड़ता है  | पद -परिचय बताने के लिए शब्दों के भेद ,उपभेद,लिंग,वचन,कारक आदि का परिचय देना आवश्यक है |

पद का नाम                                            बताई जाने वाली बातें

संज्ञा                                                संज्ञा के भेद ,लिंग,वचन,कारक,क्रिया के साथ सम्बन्ध

सर्वनाम ------                       सर्वनाम का भेद ,पुरुष,लिंग,वचन,कारक,क्रिया के साथ सम्बन्ध

विशेषण --------                     विशेषण का भेद ,लिंग ,वचन ,विशेष्य का निर्देश

क्रिया;क्रियाभेद(अकर्मक,सकर्मक)लिंग,वचन,पुरुष,धातु,काल,वाच्य,कर्ताऔरकर्मकासंकेत    क्रियाविशेषण ---क्रियाविशेषण का भेद,जिस क्रिया की विशेषताबताईजारही हैउसका निर्देश  

समुच्चयबोधक --भेद,किन पदों या वाक्यों को मिला रहा है ,निर्देश

संबंधबोधक ------भेद ,जिससे सम्बन्ध दर्शा रहा है उसका निर्देश

विस्मयादिबोधक --किस भाव (विस्मय ,हर्ष,शोक , घृणा ,भय, क्रोध आदि ) को प्रकट कर रहा है , निर्देश

Similar questions