Hindi, asked by ajmaurya111222, 9 months ago

5. “वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में पागल है पागल!"
कैप्टन के प्रति पानवाले की इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।​

Answers

Answered by mdfirozalammgr1969
28

hope its help you

please mark me as brainlliest

Attachments:
Answered by mammakigoodgirl
31

Answer: यह टिप्पणी पानवाले ने हालदार साहब को कैप्टन के पूछे जाने पर दी थी जो बिल्कुल गलत थी‌। कैप्टन शारीरिक रूप से अपंग था परंतु उसके मन में देश प्रेम की भावना भरपूर थी, वह किसी फौजी से कम नहीं थी और कैप्टन के इसी देश प्रेम की भावना को देखकर पानवाला उसे पागल कहता है जो गलत है।

Explanation:

पानवाले ने कैप्टन को लँगड़ा तथा पागल कहा है। परन्तु कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त के वे सभी गुण मौजूद हैं जो कि पानवाले में या समाज के अन्य किसी बुद्धिजीवी में नहीं है। वह भले ही अपाहिज है पर उसमें इतनी शक्ति है कि वह कभी भी नेताजी को बग़ैर चश्मे के नहीं रहने देता है। वह भले ही पागल है पर उसमें इतना विवेक तो है कि जिसने हमें आज़ादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसका सम्मान करना चाहिए। अत: कैप्टन पानवाले से अधिक सक्रिय तथा विवेकशील है।

Similar questions