Hindi, asked by mauryaas586, 9 months ago

5. “वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल!"
कैप्टन के प्रति पानवाले की इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।​

Answers

Answered by parisingh9
11

Explanation:

लंगड़ा क्या पोज में जाएगा पागल है पागल कैप्टन के पति पानी वाले की इस टिप्पणी पर हमने प्रतिक्रिया देखते हैं कि पान वाले को किसी भी के लिए भी बुरा नहीं कहा चाहिए और कैप्टन के लिए तो बिल्कुल ही नहीं चाहिए कैप्टन अपने देशभक्ति की भावना को नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगाकर प्रकट करता है वह शारीरिक रूप से सही नहीं है इसलिए पढ़ने नहीं जा सकता परंतु मानसिक रूप से तो बहुत ही सही है जो कि अपनी देशभक्ति की भावना को नेताजी का चश्मा लगाके लगाके है

Answered by Braɪnlyємρєяσя
10

: Required Answer

\mapsto वह लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल !” पानवाला कैप्टन चश्मेवाले के बारे में कुछ ऐसी ही घटिया सोच रखता है। वास्तव में कैप्टन इस तरह की उपेक्षा का पात्र नहीं है। उसका इस तरह मजाक उड़ाना तनिक भी उचित नहीं है। वास्तव में कैप्टन उपहास का नहीं सम्मान का पात्र है जो अपने अति सीमित संसाधनों से नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाकर देशप्रेम का प्रदर्शन करता है और लोगों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने के अलावा प्रगाढ़ भी करता है।

Similar questions