Hindi, asked by jagdishji393, 5 months ago

5. विनम्र व्यक्ति का व्यवसाय हमेशा क्यों फलता-फूलता है ?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

इंसान का विनम्र होना जीवन जीने के लिए कितना महत्वपूर्ण है?

शुचि अग्रवाल

अपडेट किया गया: 11 महीने पहले

विनम्र यानि कि विनीत, मधुर भाषिणी, सरल इत्यादि! विनम्रता इंसान का वह गुण है जो किसी के भी मन को बाँध लेता है। विनम्रता से जीवन में शांति रहती है। हमें बचपन से ही विनम्र रहना सिखाया जाता है। लेकिन उम्र और अनुभव के साथ मैंने यह सीखा है कि विनम्र रहना पूर्ण रूप से परिस्थितियों पर निर्भर करता है। कभी कभी विनम्रता घातक भी हो जाती है। लोग आपका फायदा उठाते हैं।

मिथिला में जब सीताजी का स्वयंवर हो रहा था और मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने शिव धनुष को तोड़ा तो धनुष टूटने की आवाज से वहाँ ऋषि परशुराम आ गए और बहुत क्रोधित हुए। परशुराम ने क्रोध में मिथिला नरेश का भी अपमान किया और उपस्थित सभी राजाओं के वध कर देने की बात कही।

ऐसा सुनते ही अपने सरल और विनम्र स्वभाव के चलते प्रभु राम उठे और हाथ जोड़कर बोले-

“शिवधनुष तोड़ने वाला भी कोई शिव प्यारा ही होगा,

जिसने ऐसा अपराध किया वो दास तुम्हारा ही होगा।”

प्रभु राम की बात सुनते ही परशुराम जी का सारा क्रोध प्रभु पर आ गया और वो गुस्से में राम जी को धमकाने लगे। भाई का यह अपमान लक्ष्मण सहन नहीं कर पाए और उठकर बोले-

जो ज्यादा मीठा होता है अपना ही नाश कराता है ,

मीठे गन्ने को देखो तो कोल्हू में पेला जाता है।

मीठी बोली के कारन ही तोता पिंजरे में आता है।

भाई ने मीठे वचन कहे तो क्रोध और चढ़ आया है,

जो सबसे पहले बोल पड़े तो चोर इन्हें ठहराया है।

अच्छा अपराधी हमीं सही हमने ही जहर निचोड़ा है,

जो करना हो सो करें आप, शिव धनुष हमीं ने तोड़ा है।

ये पंक्तियाँ राधेश्याम जी द्वारा रचित रामायण से हैं। हम जब छोटे थे तो हमारे बाबा जी सब बच्चों को बैठाकर शाम को यह रामायण पढ़ते थे जिससे हमको भी इस सरल भाषी रामायण को पढ़ने में अच्छा लगने लगा था। ऊपर लिखी पंक्तियों में एक पंक्ति कम है जो मुझे याद नहीं आ रही है।

I hope it's help you ✌️✌️

Answered by Anonymous
2

Explanation:

I hope answer is helpful to us

Attachments:
Similar questions