5 वन संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा क्या
क्या कदम उठाए गए हैं?
Answers
स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् सरकार द्वारा निम्न प्रयास किए गए।
स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् सरकार द्वारा निम्न प्रयास किए गए ।
(I) सरकार ने 1950 में एक केन्द्रीय वन बोर्ड की स्थापना की। वनों के सम्बन्ध में नवीन नीति बनाई गई। इसकी चार प्रमुख बातें थीं
-(1) वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत करना,
(2) नये वनों को लगाना,
(3) वनों को सुरक्षित करना, और
(4) वनों के सम्बन्ध में अनुसन्धान करना।
(II) 7 दिसम्बर, 1988 को नवीन वन नीति घोषित की गई, जिसके प्रमुख उद्देश्य थे-
(1) पर्यावरण में स्थिरता लाना,
(2) जीव-जन्तुओं व वनस्पति जैसी प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा करना,
(3) लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना।
(III) वर्ष 1988 की घोषित राष्ट्रीय वन नीति को क्रियाशील बनाने के लिए 1999 में एक 20-वर्षीय राष्ट्रीय कार्य योजना लागू की गई। वन विकास हेतु निम्न कार्य किये जा रहे हैं
-(1) केन्द्रीय वन आयोग की स्थापना- केन्द्र सरकार ने 1965 में केन्द्रीय वन आयोग की स्थापना की। इसका कार्य आँकड़े व सूचनाएँ एकत्रित करना, तकनीकी सूचनाओं को प्रसारित करना, बाजारों का अध्ययन करना और वन विकास में लगी संस्थाओं के कार्यों को समन्वित करना है।
Answer:
दिन प्रतिदिन मनुष्य अपने लोभ के लिए वन्य जीवो की हत्या कर रहा है ताकि उनकेताकि उनके सिंह खालसा पंजाब आदि से वह चीजें बनाकर बाजार में बेच सके।
जंगल जोकि जंगली जानवरों का घर है उसे हम काट रहे हैं जिसके फलस्वरूप जंगलों के ना रहने से जानवर आस-पास के गांव में आकर लोगों के घरों में घुस जाते हैं और लोगों को लगता है कि वह उन्हें मारने आए हैं इस प्रकार से उन्हें एक साधन मिल जाता है कि वह जानवरों को मारे।पेड़ों के कटने से पक्षियों के घर नष्ट हो रहे हैं जिस वजह से कुछ कुछ पक्षियों की प्रजाति भी विलुप्त हो गया और कुछ पेड़ पौधे भी वलुप्ती की कगार पर है।
इन सब चीजों को रोकने के लिए और वन्य जीवन को संरक्षित करने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। जैसे -
केंद्रीय वन बोर्ड की स्थापना करना
शिकार करने को कानूनी तौर पर अवैध करना
नए जंगलों को लगाना
पेड़ पौधे लगाना
कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिन्हें अगर हम समझ जाए तो भी वन्य जीवन को संरक्षित कर सकते हैं।
जैसे कि हमें सांप के हमें सांप के चमड़े से बनी चीजें पसंद है तो हम मृत सांप के चमड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं