Hindi, asked by h659259, 5 hours ago

5. युधिष्ठिर के धर्म स्वभाव से कौन अत्यंत संतुष्ट हुए ? a) यक्ष b) नकल c) अर्जुन d) सहदेव​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔  a) यक्ष

व्याख्या :

युधिष्ठिर के धर्म स्वभाव से यक्ष अत्यन्त संतुष्ट हुए।

जब पांडव वनवास के दौरान थे तो एक जगह जंगल में भटकते हुए उन्हें प्यास लगी। इसलिए किसी जलाशय की तलाश में पांडव एक-एक करके जलाशय के पास गए और वहां जलाशय के यक्ष से वाद विवाद होने पर अपनी जान से हाथ धो बैठे। एक-एक करके चारों पांडवों के साथ यह हुआ तो अंत में युधिष्ठिर गये और जलाशय के यक्ष के साथ बेहद सम्मान पूर्वक एवं धर्म स्वभाव वाला व्यवहार किया। इसी के कारण यक्ष ने चारों पांडवों को जीवित कर दिया।

Similar questions