Hindi, asked by nainabarbie321, 1 month ago

5. `यह बस पूजा के योग्य थी’ -इस वाक्य में प्रयुक्त कारक पद कारक का कौन-सा भेद है ? *

अधिकरण कारक
संप्रदान कारक
संबंध कारक
कर्म कारक

Answers

Answered by anjali12lalwani
1

Answer:

संबंध कारक ............,.....

Answered by shishir303
0

यह बस पूजा के योग्य थी’ -इस वाक्य में प्रयुक्त कारक पद कारक का कौन-सा भेद है ?

अधिकरण कारक

संप्रदान कारक

संबंध कारक

कर्म कारक

सही विकल्प है :

संबंध कारक

व्याख्या :

'यह बस पूजा के योग्य थी।' इस वाक्य में प्रयुक्त कारक संबंध कारक है। इस वाक्य में संबंध कारक इसलिए है क्योंकि इसमें पूजा और योग्य के बीच संबंध दर्शाया गया है।

संबंध कारक किसी वाक्य में वहाँ पर होता है, जहाँ वाक्य के किसी एक संज्ञा शब्द का संबंध अन्य किसी पद से स्थापित किया जाए। यहाँ पर पूजा और योग्य के बीच संबंध स्थापित किया गया है। संबंध दर्शाने के लिए का, की, के जैसे परसर्ग चिन्हों का प्रयोग किया जाता है।

#SPJ3

Learn more...

दिल पर ठेस लगी है इसका कारक पहचान कर उसका भेद चाहिए।

https://brainly.in/question/27074204

मेरा विद्यालय मेरे घर से 2 किलोमीटर दूर है इस वाक्य में कौन सा कारक आएगा

https://brainly.in/question/27945424

Similar questions