5.
यदि रूपए का प्रचलन नहीं होता और रूपएको कागज पर नहीं छापा जाता तो क्या होता? अपने शब्दों में लिखिए।(4)
Answers
यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता और रुपये को कागज पर नहीं छापा जाता तो क्या होता अपने शब्दों में लिखिए।
✎... यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता और रुपये को कागज पर नहीं छापा जाता तो आज के दौर में बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो जाती क्योंकि आज व्यापार का इतना अधिक विस्तार हो गया है और लाखों करोड़ों रुपए का इतना अधिक लेनदेन होता है कि कागज के रुपयों के बिना बड़ी मुश्किल हो जाती।
यदि रुपए को कागज पर नहीं छापा जाता तो मुद्रा के रूप में पुराने समय के भाँति ही धातु की मुद्राओं का उपयोग किया जाता। धातु की मुद्रा ना केवल लागत की दृष्टि से महंगी होती बल्कि इसको इधर से उधर ले जाने में भी बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता। धातु की मुद्रा अधिक स्थान घेरती है, और अधिक वजन की होती है, ऐसी स्थिति में लाखों करोड़ों के लेन-देन में बेहद सुविधाओं का सामना करना पड़ता।
कागज के रुपयों के प्रचलन ने मुद्रा विनिमय के कार्य को सरल बनाया है, इसलिए कागज की मुद्रा के अभाव में व्यापार में मुद्रा विनिमय इतना सरल नहीं होता जितना आज है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○