Hindi, asked by Shamsiamalek, 10 months ago

50-60 shabdo ka Anuched likhiye

Mai ghar Mai akeli thi

Answers

Answered by ranaabhi1103
2

Answer:

एक दिन की बात है अचानक दादा जी की तबीयत बहुत खराब हो गई थी। सबको उन्हें लेकर अस्पताल लेकर जाना पड़ा। मुझे साथ ले जाना संभव नहीं था। अतः माताजी ने मुझे घर पर बंद कर दिया। उनका कहना था कि घर बंद रहने पर मैं सुरक्षित रहूँगा। परन्तु प्रश्न यह था कि मैं अकेले घर में रहूँगा कैसे। मैं कभी अकेला घर पर नहीं रहा था। माताजी हमेशा मेरे साथ रहती थीं। समय सब कुछ सीखा देता है। मुझे बहुत डर लग रहा था। आखिर मैंने मन को समझाया और हिम्मत रखी। थोड़ी देर बात मुझे समझ में आया कि अकेलेपन का भी अपना मज़ा है। घर में मुझे रोकने वाला कोई नहीं था। मैं मस्ती कर रहा था। अभी दो ही घंटे बीते थे कि मुझे भूख लगने लगी। माताजी की याद सताने लगी। परन्तु वे नहीं आ सकती थीं। फ्रिज में ब्रेड और दूध पड़ा था। गैस जलाना मुझे नहीं आता था। अतः मैंने ठंडे दूध के साथ उसे खा लिया। उस दिन मैंने बहुत मज़े किए। पर जैसे रात घिरने लगी मुझे डर लगने लगा। मैंने सारे कमरे की बत्तियाँ जला दी। सोना चाहता था परन्तु डर बढ़ रहा था। रात के ग्यारह बजे मुझे दरवाज़े पर किसी के आने की आहट सुनाई दी। देखा तो सारे घरवाले आ गए थे। दादाजी को अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल गई थी। सबको देखकर मैं नाचने लगा और भागकर माँ के गले लग गया। माँ ने मुझे मैगी बनाकर खिलाई।

Answered by ashamonu08gmailcom
3

Explanation:

एक दिन मेरे मम्मी पापा रिश्तेदारों के घर शादी में चले गए और मैं अपने घर में अकेली थी तभी घर की बिजली चली गई और पूरे घर में अंधेरा हो गया मुझे बहुत डर लग रहा था तभी मैंने एक मोमबत्ती ढूंढी फिर माचिस दूंगी और उसको जलाया टीवी भी नहीं चल रहा था और मैं बहुत बोर हो रही थी उस समय मैं कुछ देर के लिए सो गई उसके बाद ही बिजली आ गई तब मेरी एक दोस्त का फोन आया उसने मुझसे पूछा तुम क्या कर रही हो मैंने कहा मैं घर में अकेली हूं उसके बाद मैंने अपनी दोस्त को अपने घर बुला लिया वह कुछ देर बाद मेरे घर आ पहुंची हम दोनों ने साथ मिलकर खूब खेला अपना खुद का भी कार्य किया और कुछ खाना भी खा लिया तभी शाम को मम्मी पापा घर आ गए बेबी मेरी दोस्त को देखकर खुश है और हमने उसको घर तक छोड़ दिया उसके बाद हम घर आ गए मम्मी पापा ने पूछा क्या तुम्हें अकेले डर लगा मैंने कहा कि नहीं पर कुछ समय के लिए बिजली चली गई थी उस समय मैंने मोहम्मदी ढूंढी और उसको जला लिया और कुछ समय के लिए सो गई और उसके बाद मेरी सहेली आ गई मम्मी पापा ने कहा यह तो तुमने बहुत अच्छा किया अपना अधिकार है अभी कर लिया अगली बार से हमें चिंता नहीं होगी कि तुम घर में अकेली हो और खाना भी नहीं बना पाओगी अब तो तुम बड़ी हो गई हो मैं ने मुस्कुराते हुए कहा अच्छी बात है मम्मी पापा

Hope it helps

Please give thanks to the answer ❤️❤️

Similar questions