50 मीटर दौड़ की जानकारी
Answers
Answer:
श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी और खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत हुई 50 मीटर रेस में गौरव ने प्रथम, अभिनव रावत ने द्वितीय तथा अरनव पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को वार्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन वित्त नियंत्रक उत्तराखंड सरकार पीसी खरे, समाजसेवी सुभाष चन्द्र शर्मा, विद्यालय प्रबंधक अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पीसी खरे ने कहा कि प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों को नई नई चीजें देखने व सीखने को मिलती है। बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रबन्धक अनुराग शर्मा ने कहा कि शरीर की सौंदर्यता व पौष्टिकता बनाये रखने के लिए खेलकूद का जीवन में अत्यधिक महत्व है। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गाणित, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत हुई 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय व वर्षा ने तृतीय, सीनियर वर्ग की 100 मीटर रेस में लोकेश राणा ने प्रथम, आर्यन मल्ल ने द्वितीय तथा अमन चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर अरविन्द तिवारी, शरत सिंह नेगी, सुनीता पैन्युली, सुनीता शर्मा, विनिता अरोड़ा, मनोज कुमार, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।