50 points Answer it in hindi good quality answer
Answers
Answer:
Stars Answer⭐⭐⭐
Hello Buddy here is your Answer➡
प्रिय साहिल ,
आशा करता हूं तुम स्वस्थ और मजे में होगे और तुम्हारी पढ़ाई अच्छे से चल रही होगी तुम मुझे समय-समय पर चिट्ठियां लिखते रहना और मैं भी इधर से तुम्हें ज्ञान की बातें बताता रहूंगा और तुम्हें अच्छे रास्ते पर चलने की सीख दूंगा
मैं यह पत्र तुम्हें यह समझाने के लिए लिख रहा हूं कि तुम पढ़ने लिखने के बाद इस देश का एक वरिष्ठ नागरिक बनोगे जिसके लिए तुम्हारा स्वभाव सबों के प्रति शिष्टाचार के दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ रहना चाहिए सबों का सम्मान उसमें शामिल होना चाहिए
वरिष्ठ नागरिक बनने से पहले तुम्हें वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और सम्मान करनी चाहिए वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान ही तुम्हें वरिष्ठ नागरिक बनाएगा उनकी नजर में तुम्हारी की गई हर एक अच्छा कार्य उनको डूबेगा जिससे वह तुम्हें भी एक वरिष्ठ नागरिक का रूप देंगे मैं तुम्हें यही सीख देता हूं किसबो का सम्मान करो आशा करता हूं मेरी बातें तुम्हें समझ आई हो शेष मिलने पर
तुम्हारा बड़ा भाई राहुल
That's the answer you need...