Hindi, asked by freny2305, 1 day ago

50 points
for doing this ​

Attachments:

Answers

Answered by okymusvii
3

161 ऊषाकीर्ण

तीथल रोड

बलसाड़

18 जून 2022

आदरणीय चाचाजी,

सादर प्रणाम! यहाँ सब कुशलमंगल है आशा है आप सब भी सकुशल होंगे।

जन्म-दिन पर आपका उपहार पाकर मन प्रसन्नता से झूम उठी। आपने मेरी रुचि को ध्यान में रखते हुए जो कैमरा भेजा हैं वे मेरे लिए अमूल्य हैं। बलसाड़ जैसे छोटे से कस्बे में इतना महंगा कैमरा मिलना संभव नहीं, यह बात आपने ध्यान में रखी। सचमुच मैं कृतज्ञ हूँ, गद्गद् हूँ। जैसे कि आप जानते है, मेरे स्कूल में बोहोत से मुकाबले होते हैं और में बोहोत मुकाबलों में अवल रही हू। आज से में इसे कैमरे की मदद से अपनी सारी याददाएं तस्वीरों में बंद करके रखूंगी। मैं हृदय से आपकी आभारी हूँ। पुनः पुनः धन्यवाद!

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे स्नेही की छत्रछाया में आगे बढ़ने का सुअवसर मिला है। पूजनीय चाचीजी के स्नेहाशीष के प्रति भी आभारी हूँ, उन्हें मेरा प्यार भरा नमस्कार।

आपकी कृपाकांक्षी

मुस्कान।

Answered by AtharvaRawat121314
0

Answer:

13 जुलाई 2023

आदरणीय चाचाजी,

सादर प्रणाम! यहाँ सब कुशलमंगल है आशा है आप सब भी सकुशल होंगे।

जन्म-दिन पर आपका उपहार पाकर मन प्रसन्नता से झूम उठी। आपने मेरी रुचि को ध्यान में रखते हुए जो कैमरा भेजा हैं वे मेरे लिए अमूल्य हैं। बलसाड़ जैसे छोटे से कस्बे में इतना महंगा कैमरा मिलना संभव नहीं, यह बात आपने ध्यान में रखी। सचमुच मैं कृतज्ञ हूँ, गद्गद् हूँ। जैसे कि आप जानते है, मेरे स्कूल में बोहोत से मुकाबले होते हैं और में बोहोत मुकाबलों में अवल रही हू। आज से में इसे कैमरे की मदद से अपनी सारी याददाएं तस्वीरों में बंद करके रखूंगी। मैं हृदय से आपकी आभारी हूँ। पुनः पुनः धन्यवाद!

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे स्नेही की छत्रछाया में आगे बढ़ने का सुअवसर मिला है। पूजनीय चाचीजी के स्नेहाशीष के प्रति भी आभारी हूँ, उन्हें मेरा प्यार भरा नमस्कार।

भवदीया

अथर्व रावत

Similar questions