50 suvichar in hindi.
Answers
Answer:
हिंदी में सुविचार
-: 1 :-
गलत तरीके से कार्य करके सफल होने से बेहतर यहीं हैं.
की सही तरीके से कार्य कर के असफल होना.
-: 2 :-.
जीवन बहुत ही सुंदर हैं इसको फालतु की बातो.
व लडाई झगड़े में बेकार ना करें.
-: 3 :-
जब आप बोलते हैं तो आप एक ही बात दोहराते हैं.
जबकि आप बात सुनते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं.
-: 4 :-
हर दिन अच्छा हो ये जरुरी नही होता.
पर हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरुर होता है.
-: 5 :-
इंसान उम्मीद की जंजीरों से बंधा होता हैं.
क्युँकि वो घायल भी उम्मीद से हैं व ज़िंदा भी उम्मीद पर हैं.
-: 6 :-
व्यक्ति की समस्या का समाधान स्वयं उसी के पास होता है.
दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव होते हैं.
सफलता के सुविचार
-: 7 :-
जब दुनिया कहती थी की अब हार मान लो.
तब उम्मीद कहती थी की एक प्रयास और कर लो.
-: 8 :-
बनना हैं तो पानी के जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाते हैं उस पत्थर के जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोकते हैं.
-: 9 :-
जब तक आप अपनी पसंद का कार्य नही करते.
तब तक आप उसमे सफलता प्राप्त नही कर सकते.
-: 10 :-
असंभव शब्द का इस्तेमाल सिर्फ कायर करते है.
बुद्धिमान अपना रास्ता खुद बना लेते हैं.
-: 11 :-
आपका हर वक्त खुश रहना ही आपके.
दुश्मन की सबसे बडी सजा है.
-: 12 :-
कभी भी बुराई को देखना या इसके बारे मे सोचना.
ही बुराई की शुरुआत होती है.
इतिहास के सुविचार
-: 13 :-
बरसात में भिगने से लिबास बदल जाते है.
और पसीने में भिगने से इतिहास रचे जाते हैं.
-: 14 :-
उन चीजों के पीछे अपना समय कभी बर्बाद ना करो.
जिसको आप कभी बदल नहीं सकते.
-: 15 :-
पिता की मौजूदगी सूर्य की तरह होती है.
जो गर्म तो होता हैं पर उसके बिना सब जगह अंधेरा छा जाता है.
-: 16 :-
मंजिलें चाहैं कितनी भी ऊंची क्यु ना हो.
पर रास्ते हमेशा पैरो के निचे ही होते हैं.
-: 17 :-
सिर्फ मंदबुद्धि व कायर ही भाग्य के पीछे भागते हैं.
बुद्धिमान व्यक्ति अपना भाग्य खुद लिखते है.
-: 18 :-
कुछ लोगो की सुंदरता वक्त के साथ नही उतरती.
वह चहरे से उतर के दिल में बस जाती हैं.
उपयोगी सुविचार हिंदी में
-: 19 :-
आपके जीवन का हर दिन.
आपके जीवन मे बदलाव लाने का बेहतरीन अवसर है.
-: 20 :-
उस व्यक्ति को सुख कभी नही मिल पाता.
जो विश्वास किसी और चीजों पर करे व अमल किसी और चीजो पर.
-: 21 :-
महत्व इसका नही हैं की आप कितने अच्छे हो.
बल्कि महत्व इस बात का हैं की आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं.
-: 22 :-
कर्म वो आईना होता है.
जो हमें अपना स्वरुप दिखाता हैं.
-: 23 :-
जो व्यक्ति अपना क्रोध अपने अंदर ही झेल लेता है.
वो अन्य लोगो के क्रोध से बच जाता है.
-: 24 :-
सफलता का पूरा आनंद उठाने के लिए जरुरी है.
की व्यक्ति कडी मेहनत से वो सफलता प्राप्त करें.
-: 25 :-
किसी काम को लेकर लंबे समय तक सोच विचार करना.
ही उस कार्य को बिगाडने का कारण बनता है.
-: 26 :-
खुशी का कोई रास्ता नही होता.
खुश रहना ही इसका एकमात्र रास्ता है.
-: 27 :-
मदद करने के लिए सिर्फ धन की आवश्यकता नही होती.
बल्कि अच्छे मन की जरुरत भी होती हैं.
-: 28 :-
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नही है.
बल्कि जो रिश्ते हैं उसमे जीवन होना जरुरी हैं.
-: 29 :-
दुसरो को इतना जल्दी माफ कर दिया करो.
जितनी जल्दी माफी की उम्मीद आप भगवान से करते हैं.
-: 30 :-
संसार एक कडवा वृक्ष हैं जिसमें दो फल ही अमृत के समान है.
पहला मधुर वाणी व दुसरा सज्जनो से संगत.
-: 31 :-
यदि आप गुस्से मे एक क्षण धैर्य रख लेते है.
तो आप दुख के 100 दिनो से बच जाते हैं.
-: 32 :-
दुनिया मे कोई कार्य असंभव नही है.
व्यक्ति वो सब कर सकता हैं जिसकी वो सोच रखता है.
-: 33 :-
दुख भोगने से पर ही इंसान को.
सुख के मूल्य का ज्ञान होता है.
-: 34 :-
बुरा वक्त कभी बता कर नही आता.
परन्तु ये बहुत कुछ सीखा कर जाता है.
-: 35 :-
व्यक्ति के कर्म से ही उसके विचारो की व्याख्या होती है.
-: 36 :-
जब तक आपको आपकी ताकत का ज्ञान नही होता.
तब तक ताकतवर बनना ही एक विकल्प होता है। Suvichar in Hindi.
-: 37 :-
छोटी छोटी खुशी ही जीवन का सहारा बनती हैं.
ख्वाहिशो का क्या हैं वो तो पल पल बदलते रहते हैं.
लक्ष्य प्राप्त करने के सुविचार
-: 38 :-
जब लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो तो.
आप लक्ष्य को ना बदले बल्कि अपमे प्रयासो मे बदलाव करें.
-: 39 :-
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदल दो.
अपनी मजबूरी को कभी मत कोसो बल्कि हर हाल में जीना सीखो.
-: 40 :-
सफलता के लिए तैयारी ना करना.
ही असफलता की तैयारी करने के समान है.
-: 41 :-
आपका मूल्य इससे तय नही होता की आप क्या है.
बल्कि आपका मुल्य इससे तय होता हैं की आप क्या बनने की क्षमता रखते हैं.
-: 42 :-
सफलता की खुशी मनाने से बेहतर है.
की अपनी बड़ी असफलता से सीख लेना.
-: 43 :-
कामयाबी के इस सफर में धुप बहुत काम आयी.
अगर छाया मिली होती तो सो गये होते.
-: 44 :-
आपका जीवम कितना अनमोल है.
ये जानने के लिए जीवन को जोखिम में डालना पडता है.
-: 45 :-
आप यह कारण बनने का प्रयास करे.
जिससे अन्य लोगो के चेहरे पर खुशी आये.
-: 46 :-
जीवन की सीमा वही तक है.
जहाँ तक आप निर्धारित करते हैं.
-: 47 :-
जो आप दुसरो को देगे वो वापिस आपके पास ही लौट कर आयेगा.
चाहैं वो धोखा हो या सम्मान हो या प्रेम हो.
-: 48 :-
भगवान कभी यह अपेक्षा नही करते की हम सफल हो.
बल्कि भगवान ये अपेक्षा करते हैं की हम अच्छा प्रयास करें.
-: 49 :-
जीवन की सबसे बडी खुशी उस काम को करने में है.
जिसे लोग कहते हैं की तुम ये नही कर सकते.
-: 50 :-
मेहनत एक सुनहरी चाबी है.
जो बन्द भाग्य के भी दरवाजे खोल देती है.