50. 'तुम्हारी निंदा वही करेगा, जिसकी तुमने भलाई की है' किसने कहा है ?
Answers
Answered by
0
50. 'तुम्हारी निंदा वही करेगा, जिसकी तुमने भलाई की है' किसने कहा है ?
इसका सही जवाब है :
ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
व्याख्या :
'तुम्हारी निंदा वही करेगा, जिसकी तुमने भलाई की है' यह वाक्य ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने कही थी | ईश्वर चन्द्र विद्यासागर जी का जन्म 26 सितम्बर, 1820 को पश्चिम बंगाल में हुआ था | वह एक प्रसिद्ध समाज सुधारक थे | उन्होंने हमेशा गरीबों और दलितों के लिए बहुत कार्य किए और उनका साथ दिया | उन्होंने स्त्री-शिक्षा और विधवा विवाह शुरू करवाया था |
Similar questions