50 words paragraph in hindi on Rajghat
Answers
राज घाट यमुना नदी के किनारे महात्मा गाँधी मार्ग पर स्थित है। यह दिल्ली का सबसे लोकप्रिय आकर्षण है और प्रतिदिन हजारों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यह स्मारक काले संगमरमर की बनी एक वर्गाकार संरचना है जिसके एक किनारे पर मशाल जलती रहती है। इसके चारों ओर कंकड़युक्त फुटपाथ और हरे-भरे लॉन हैं और स्मारक पर 'हे राम' गुदा हुआ है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि महात्मा के ये अन्तिम शब्द थे।
स्मारक को वानु जी भुटा द्वारा डिज़ाइन किया गया है और स्थापत्य कला में दिवंगत नेता के अनुकरण में 'सरल' रखा गया है। हलाँकि निर्माण के उपरान्त स्मारक में कई बदलाव किये जा चुके हैं।
जब आप राज घाट आयेंगे तो आपको केवल महत्मा का स्मारक ही देखने को नहीं मिलेगा। इस समाधि स्थल के पास भारत पर शासन करने वाले कई अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिज्ञों के स्मारक स्थित हैं। इनमें जवाहरलाल नेहरू का शाँतिवन, लाल बहादुर शास्त्री का विजयघाट, इन्दिरा गाँधी का शक्ति स्थल, ज्ञानी जैल सिंह का एकता स्थल और राजीव गाँधी की वीर भूमि शामिल हैं।