Hindi, asked by rahulvats2329, 1 year ago

5000 rupaye ki Mang karte hue Pita Ke Pass Patra cycle kharidne ke liye

Answers

Answered by Anonymous
6

\huge{\mathcal{\purple{H}\green{e}\pink{y}\blue{!}}}

\huge{\mathcal{\purple{Answer}}}

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम ।

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आप से ₹5000 की मांग कर रहा हूं । इस रुपयों से मुझे एक साइकिल की आवश्यकता है । मैं अपनी परेशानी के बारे में बता रहा हूं मुझे कोचिंग जाने में बहुत ही परेशानी होती है कभी-कभी मुझे पैदल भी आना पड़ता है क्योंकि उस समय बस नहीं चलती । लगभग 5 किलोमीटर दूर है यहां से मेरा कोचिंग । इसीलिए मुझे असुविधा महसूस होती है । अगर मेरे पास साइकिल रही । तब मुझे बस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और मेरे पैसे भी बस जाएंगे । इसलिए मैं चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द ₹5000 का इंतजाम करके मेरे पास भिजवा दें ।

आपका पुत्र

अनुज

Answered by 165
2

Answer:

८४ - बी , गुलशन बाज़ार

नयी दिल्ली

दिनांक - १५/०५/२०१७

पूज्य पिताजी ,

चरण स्पर्श !

आशा है कि आपका  स्वास्थ्य ठीक होगा . माता जी और राहुल अच्छे होंगे ! मैं यहाँ पढाई में मग्न हूँ . सब ठीक चल रहा है .

पिता जी ,मुझे दो पुस्तकें ,कुछ कॉपियाँ तथा एक पैंट ख़रीदनी है . इसके लिए १५०० रुपएँ की आवश्यकता है . यह राशि मुझे शीघ्र भिजवाने का प्रबंध करें .पुस्तक के बिना मुझे कठिनाई आ रही है .

शेष शुभ ! माता जी को प्रणाम ! राहुल को स्नेह !

आपका सुपुत्र

राजीव 

Similar questions