History, asked by kmsharadaverma, 3 months ago

51. बंगाल विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार था?
(A) लार्ड इरविन
(B) लार्ड डफरिन
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड वेलेजली​

Answers

Answered by swatijha77693
1

बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय कर्जन के द्वारा किया गया था। एक मुस्लिम बहुल प्रान्त का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बाँट दिये जाने का निर्णय लिया गया था। बंगाल-विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ। इतिहास में इसे बंगभंग के नाम से भी जाना जाता है। यह अंग्रेजों की "फूट डालो - शासन करो" वाली नीति का ही एक अंग था। अत: इसके विरोध में 1908 ई. में सम्पूर्ण देश में `बंग-भंग' आन्दोलन शुरु हो गया।[1]

answer c

Answered by satishkale542
5

Answer:

बंगाल विभाग के लिये लॉर्ड कर्जन जिम्मेदार था

C) Lord karjan

Similar questions