History, asked by kmsharadaverma, 3 months ago

52. बंगाल विभाजन कब से प्रभावी हुआ था?
(A) 16 मई 1905
(B) 16 जून 1905
(C) 16 जूलाई 1905
(D) 16 अक्टूबर 1905​

Answers

Answered by swatijha77693
1

Answer:

answer d

बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय कर्जन के द्वारा किया गया था। एक मुस्लिम बहुल प्रान्त का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बाँट दिये जाने का निर्णय लिया गया था। बंगाल-विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ। इतिहास में इसे बंगभंग के नाम से भी जाना जाता है।

Similar questions