Hindi, asked by ma7864407, 2 months ago

53. भारत के गौरव' का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by anha9bkvppm
16

Answer:

प्रिय मित्र,

मै यहाँ कुशल हु और आशा है की तुम भी वह कुशल हो.इस पात्र के माद्यम से मै तुम्हे हिंदी भाषा का महत्त्व बताना चाहती हु.

हिंदी भारत देश का राष्ट्रिय भाषा है.हर साल सितम्बर १४ को हिंदी दिवस मनाया जाता है.भारत देश मे अत्यधिक लोग हिंदी बोलते है.अगर हम हिंदी बोल सकते है तो सारे भारत मे कही भी घूम सकते है.हिंदी सिर्फ भारत मे ही नहीं नेपाल, इंडोनेशिया, चीन इत्यादि देशो मे भी बोले जाते है.आज हिंदी अंतर्जातीय स्तर पर है.यही नहीं स्वतन्त्र उद्यम के समय सब भारतीयों को एक सूत्र मे बांधने मे हिंदी का बड़ा महत्त्व था.देश के लेखको ने हिंदी के ऊपर कई गीत और रचनाएँ लिखी है जिसमे एक हैं ””’ हिंदी हैं हम वतन हैं हिन्दोस्तान हमारा ””’ ये शब्द देश की शान में लिखे गए हैं और हमें गर्व महसूस कराते हैं.  

आशा है को तुमने हिंदी भहा का महत्त्व ामाज लिया. माता पिता को मेरे प्रणाम.

Explanation:

pls mark me brainlist

Similar questions