English, asked by swamisurajsharma6608, 5 months ago

(53. भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार,
निम्नलिखित में से किसे/किन्हें भारत की
संसद के एक भाग के रूप में वर्णित किया गया
1. लोक सभा
2. राज्य सभा
3. भारत का राष्ट्रपति
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(dy 1, 2 और 3
3​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

(d) 1, 2 और 3

स्पष्टीकरण:

भारत के संविधान अनुच्छेद 79 के अनुसार संघ के लिए एक संसद होगी, जिसका निर्माण राष्ट्रपति और लोकसभा तथा राज्यसभा इन तीनों को मिलाकर होगा। लोकसभा और राज्यसभा को कुछ अपवाद को छोड़कर कानून बनाने का समान अधिकार प्राप्त होगा। इस तरह अनुच्छेद 79 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा भारतीय संसद के एक अंग हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions