Hindi, asked by sonu2sandeep, 4 months ago

54. 'रोवहु, सब मिलि, आवहु भारत भाई पंक्ति किसकी हैं ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) भारतेन्दु
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) रामचरित उपाध्याय​

Answers

Answered by rastogi9473871573
11

Answer:

Ans is option D

mark me as brainliest

Answered by kasyapkajal2324
4

Answer:

B

Explanation:

अंग्रेजों ने अपना शासन मजबूत करने के लिये देश में शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, डाक सेवा, रेल सेवा, प्रिंटिंग प्रेस जैसी सुविधाओं का सृजन किया । पर यह सब कुछ अपने लिये, अपने शासन को आसान बनाने के लिये था । देश की अर्थ व्यवस्था जिन कुटीर उद्योगों से पनपती थी उनको बरबाद करके अपने कारखानों में बने माल को जबर्दस्ती हम पर थोपने लगे । कमाई के जरिये छीन लेने से देश में भुखमरी फैल गयी । लाखों लोग अकाल और महामारी से मरने लगे । पर इससे अंग्रेज विचलित नहीं हुए । वह बदस्तूर अपनी तिजोरियाँ भरते जा रहे थे। सारा देश खामोशी से अपने को लुटते हुए देख रहा था। मरते हुए देख रहा था । बिलकुल शान्ति से । तटस्थ भाव से ।निरासक्ति से । निष्क्रियता से ।

ऐसे समय भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का भारत दुर्दशा नाटक प्रकाशित हुआ। उन्होंने लिखा-

रोअहू सब मिलिकै आवहु भारत भाई।

हा हा! भारतदुर्दशा न देखी जाई ॥

Similar questions