55-60 शब्दों में लिखिए-
(क) 'मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। वर्तमान समय में वायरस को समस्या
Answers
मानव सेवा सबसे बड़ी पूजा है। अगर पीड़ित मानवता की सेवा की जाए तो इसका फल पूजा से भी बड़ा होता है। यह बातें मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार की देर रात्रि मधुबनी यादव टोला में कही। सांसद श्री यादव रामनवमी मेले में आयोजित भजन संध्या के उद्घाटन उपरांत बोल रहे थे। इस मौके पर मेला समिति द्वारा उन्हें शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन उपरांत सांसद छात्र नेता राजेश यादव के घर गये जहां कार्यकर्ताओं और संवाददाताओं से बात भी की।
उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा कि लोग भीख मांगकर, चंदा लेकर, कर्ज लेकर पूजा करते हैं ऐसी पूजा की चर्चा किसी धर्मग्रंथ में नहीं है। कहा कि मैं यह नहीं कहता कि लोग पूजा ना करें बल्कि कहना चाहता हूं कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं होती। लोगों को चाहिए कि वे मानवता की सेवा करें। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने शॉल और पगड़ी प्रदान कर और सुबोध यादव, राजेंद्र यादव ने बुके प्रदान कर सांसद का स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर उद्घाटन बाद वे कार्यकर्ता और संवाददाताओं से भी मिले। इस क्रम में उन्होंने राज्य की विधि व्यवस्था पर ¨चता जताते हुए कहा कि राज्य में अपराधी निरंकुश हो गये हैं। राज्य में आम जनमानस में भय व्याप्त हो गया है। राजनीतिक हत्याओं का दौर एकबार फिर शुरू हो गया है। बेलगाम अपराधी जब मन चाहे आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। लॉ एंड आर्डर नाम की चीज राज्य में नहीं रह गयी है। उन्होंने सरकार से राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर यथाशीघ्र रोक लगाने की मांग की। कहा अगर इसपर लगाम नहीं लग पाती है तो वे इसके लिए जनांदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद, हाजी अब्दुल सत्तार, पवन राय, हरीष चौधरी, मुंशी यादव, समीउल्लाह, अली फैसल जुगनू, जयवर्द्धन ¨सह, अशोक दास, गुल्फु झा, मनोज यादव, रामप्रवेश यादव, उदय, सुनील, किशुनदेव यादव, ¨बदु, किशोर यादव आदि मौजूद थे।