Hindi, asked by yurp, 16 days ago

55, सिद्धेश्वर पेठ, सोलापुर से अमित/ अमिता ठाकुर अपने छोटे भाई सुमित बहन अंजली | ठाकुर, अंबाझरी ले-आउट, नागपुर को वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए पत्र लिखता/लिखती है।

I really want very urgenttt​

Answers

Answered by naman09872
5

दिनांक: 1 जनवरी

अंबाझरी लेआउट,

नागपुर

प्रिय,

सुमित कैसे हो? हम सब यहा पर ठीक है। जैसा कि तुम जानते हो कि नया साल चालू हो चुका है इसी उपलक्ष पर मैं तुम्हें ,चाचा - चाची और छोटी बहन अंजलि को नए वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं। चलो मैं फिर किसी दिन फ़ुरसत से तुम्हें पत्र लिखूँगा। मुझे पत्र लिखना मत भूलना।

चाचा-चाची को आदर चरण स्पर्श। और छोटी बहन को प्यार व आशिर्वाद।

तुम्हारा भाई

अमित ठाकुर

55, सिद्धेश्वर पेठ,

सोलापुर।

Similar questions