Hindi, asked by altabkhan12345raj, 6 months ago

57. 'दास्यति' किस धातु का रूप है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

दास्यति ‘लट्’ धातु लकार का रूप है।

दास्यति

धातु रूप : लट् लकार

स्पष्टीकरण :

लट धातु रूप वह रूप में होता है, जो संस्कृत में वर्तमान काल के लिए प्रयुक्त किया जाता है। वर्तमान काल से तात्पर्य जहां पर कार्य वर्तमान समय में निरंतर चल रहा होता है। वहां पर धातु रूप में धातु के लट् लकार का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए..

रमेश खाना खा रहा है।

अशोक घर जा रहा है।

इन दोनों में यह प्रकट हो रहा है कि कार्य वर्तमान समय में चल रहा है और अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए यहां पर धातु का लट् लकार रूप का प्रयोग होगा। लट् लकार वर्तमान समय में हो रहे कार्य चल रहे होने को दर्शाता है।

Similar questions