Economy, asked by shahwajmd946, 4 months ago

58. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है
(a) संतुलन मूल्य
(b) सीमान्त लागत
(c) औसत लागत
(d) आर्थिक लागत​

Answers

Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब होगा,

(d) आर्थिक लागत​

व्याख्या :

अवसर लागत का वैकल्पिक नाम ‘आर्थिक लागत’ होता है।

अवसर लागत या आर्थिक लागत से तात्पर्य किसी साधन के वैकल्पिक योग के अवसर को त्यागने को ही अवसर लागत कहा जाता है।

उत्पादक जब किसी साधन के प्रयोग से किसी दो वस्तुओं का उत्पादन कर सकता है, लेकिन एक ही समय में उस साधन से एक साथ वस्तुओं के उत्पादन को न कर पाने की स्थिति में वो एक वस्तु के उत्पादन का त्याग करता है। इस प्रक्रिया को अवसर लागत कहते हैं।

Similar questions