58. 'महाशय' का संधि-विच्छेद है
(A)
महा + आशय
(B)
महा+शय
(C)
महा + अशय
(D
)
महा + ओशय
59. 'बैठक' में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A)
उक
(B)
क
(C)
अक
(D)
ऊक
Answers
Answered by
6
Answer:
58 question ka anwer hai A and 59 question ka answer B hai
Answered by
0
Answer:
'महाशय' का संधि-विच्छेद है- (A) महा + आशय
'बैठक' में प्रत्यय है -(B) 'क' प्रत्यय
Explanation:
संधि का शाब्दिक अर्थ:
- संधि= (सम् + धि) - मेल या समझौता |
- जब दो वर्णों का मिलन अत्यंत निकट कारण होता है तब उनमे कोई न कोई विशेष परिवर्तन होता है और वही परिवर्तन को "संधि" कहा जाता है |
संधि विच्छेद का अर्थ:
- दो पास-पास स्थित शब्दों के मेल से बने शब्द को पुनः अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं।
- अर्थात संधि शब्दों को अलग अलग करने (पृथक करना) को संधि विच्छेद कहते हैं।
- यानी निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से उत्पन्न परिवर्तन को संधि कहते हैं।
- वर्णों में संधि करने पर स्वर , व्यंजन अथवा विसर्ग में परिवर्तन आता है।
- अतः संधि तीन प्रकार की होती है-
१. स्वर संधि
२. व्यंजन संधि
३. विसर्ग संधि।
- "महाशय" का संधि विच्छेद "महा + आशय" होता है। तथा इसमें “दीर्घ स्वर संधि” लागू होती है।
प्रत्यय:
- 'प्रति' और 'अय' दो शब्दों के मेल से प्रत्यय शब्द का निर्माण हुआ है।
- प्रति + अय। इस प्रकार प्रत्यय का अर्थ -‘प्रति' का अर्थ "साथ में”, पर बाद में होता है, ‘अय' का अर्थ होता है ‘चलनेवाला’ या लगनेवाला शब्दांश ।
- बैठ + क = बैठक होता है
- ‘बैठक’ में ‘क’ प्रत्यय और ‘बैठ’ मूल शब्द है ।
अतः सही उत्तर है- (A) महा + आशय और (B) 'क' प्रत्यय
#SPJ3
Similar questions