Hindi, asked by siddarthshankar1989, 5 months ago

59.
आधुनिक सौन्दर्यशास्त्र का जनक माना जाता है?
(A) बूचर
(B) बाउम गार्टन
(C) लोंजाइनस
(D) क्रोचे​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ (B) बाउम गार्टन

✎... आधुनिक सौंदर्य शास्त्र का जनक बॉमगार्टन को माना जाता है। बॉम गार्टन जर्मनी के एक प्रसिद्ध दार्शनिक एवं सौंदर्य शास्त्री थे। उनका जन्म 17 जुलाई 1714 ईस्वी को जर्मन में हुआ था। वह उस समय के प्रसिद्ध धर्म शास्त्री सिगमुंड जैकब बॉमगार्टन के भाई थे। उनका प्रमुख कार्य सौंदर्यशास्त्र के पुनर्मूल्यांकन को सौंदर्य दर्शन के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा जाता है, उन्होंने ही सबसे पहले सौंदर्यशास्त्र शब्द का विनियोजन किया था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions