5km की एक सडक 100 दिनों में बनाई जाएगी उस पर 280 मजदूर लगाए गए किंतु 80 दिनों के बाद देखा गया कि 3½km सड़क पूरी है काम को निर्धारित अवधि पर पूरा करने के लिए और कितने लोगों की जरूरत है
Answers
प्रश्न :- 5km की एक सडक 100 दिनों में बनाई जाएगी उस पर 280 मजदूर लगाए गए किंतु 80 दिनों के बाद देखा गया कि 3½km सड़क पूरी है काम को निर्धारित अवधि पर पूरा करने के लिए और कितने लोगों की जरूरत है ?
उतर :-
→ 80 दिनों तक काम किया जा चुका, अब बचे हुए दिन = 100 - 80 = 20 दिन l
→ 3½km सड़क पूरी हो चुकी है, अब बचा हुई सड़क = 5 - 3.5 = 1.5 km
अब, हम कह सकते है कि, 280 मजदूरो ने 3.5 km की सड़क को 80 दिनों में बनाया है l
हमे बताना है कि, बची हुई 1.5 km की सड़क को 20 दिन में पूरा करने के लिए कितने अतरिक्त आदमी चाहिए ?
माना , x अतरिक्त आदमी और लगाए गए l
तब ,
→ 280 * 80 * 1.5 = (280 + x) * 20 * 3.5
{ किया हुआ काम , अप्रत्यक्ष अनुपाती होता है l }
→ 280 * 120 = (280 + x) * 70
→ 4 * 120 = 280 + x
→ x = 480 - 280
→ x = 200 आदमी l (उतर)
यह भी देखें :-
-एक ठीकेदार ने किसी काम को 24 दिनों में समाप्त करने का ठेका लिया। उसने 8 घटे ।दिन काम करनेवाले 120 लोगों को काम पर लगाया...
https://brainly.in/question/23392938