Hindi, asked by vinodgautam1245, 1 month ago

5rupye main kya kharidha jaye ki pure gaon ki bhook mit jaye ias bio

Answers

Answered by mukram
0

Answer:

I do not have a copy of the receipt for the last minute change of plans I have to go to your house and we can go from there to the gym and then I will be able to make it to the meeting tonight but I will be back in the office tomorrow and will be back in the office tomorrow morning at you and I hope to see

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- ₹5 में क्या खरीदा जाए ताकि पूरे गांव की भूख मिट जाए ?

उतर :- नमक l

व्याख्या :-

दिया गया है कि,

→ हमारे पास कुल रुपए है = ₹ 5

हमें ₹5 में ऐसी चीज खरीदनी है जिससे हम पूरे गांव का पेट भर सके l

जैसा कि हम जानते है कि, अगर हम पानी में नमक डाल कर पीते है तो हमारी भूख कुछ देर तक समाप्त हो जाती है l यानि की सिर्फ नमक के पानी से किसी इंसान का पेट एक समय के लिए भरा जा सकता है l

अत, हम ₹5 में दुकान से जा कर नमक की थैली खरीदेंगे l नमक का दाम सस्ता ही होता है l अत यह हमे आसानी से आधा किलोग्राम के लगभग मिल जाएगा l

अब हम इस आधा किलोग्राम नमक को एक पानी की टंकी में अच्छी तरह मिला देंगे l फिर गांव के सभी व्यक्तियों को यह पानी बारी बारी पीला देंगे l

इस प्रकार सिर्फ ₹5 में पूरे गांव का पेट भर जाएगा l

इसलिए हम कह सकते है कि, ₹5 में पूरे गांव का पेट भरने के लिए हमें नमक खरीदना होगा l

यह भी देखें :-

रेडियो की उपयोगिता पर प्रकाश डालिए?

https://brainly.in/question/41933802

Similar questions