6.
1860 के दशक में कानपुर में कौन-सी मिल खोली गई ?
(अ) एल्लिन मिल
(ब) कताई मिल
(स) जूट मिल
(द) कपड़ा मिल
Answers
Answer:
answer is 1
Explanation:
I hope this helps you
1860 के दशक में कानपुर में कौन-सी मिल खोली गई ?
(अ) एल्लिन मिल
(ब) कताई मिल
(स) जूट मिल
(द) कपड़ा मिल
सही विकल्प है...
(अ) एल्गिन मिल
व्याख्या :
साठ के दशक में कानपुर में एल्गिन मिल की स्थापना की गई थी। एल्गिन मिल को 2864 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के पिता एडवर्ड एल्गिन के नाम पर कानपुर में स्थापित किया गया था। उस समय यहां पर साठिया, चादरें, बेडशीट, जींस का कपड़ा आदि जैसे कपड़े बनते थे। यह मिल बेहद लोकप्रिय मिल थी और इसकी लोप्रियता देश में ही नहीं विदेशों में भी थी। इस मिल में उस समय 15,000 से अधिक मजदूर काम करते थे।
जून 1981 में इस मिल को भारत सरकार ने अधिग्रहित कर लिया था। बाद में इस मिल की हालत बेकार होती गई और 1992 में मिल को बीमारी घोषित कर दिया गया। वर्तमान समय में यह मिल लगभग बंद हो चुकी है।
#SPJ3
Learn more:
भारत के सूती वस्त्र की राजधानी है-
https://brainly.in/question/29605970
भारत में सूतीवस्त्र उद्योग के वितरण का वर्णन करें।
https://brainly.in/question/11908389