Hindi, asked by karanjoshi5866, 6 months ago

6
6. निम्नलिखित गव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
गाड़ी छूट रही थी। सेकंड क्लास के एक छोटे डिब्बे को खाली समझकर, जरा दौड़कर उसमें चढ़ गए। अनुमान
के प्रतिकूल डिब्बा निर्जन नहीं था। एक बर्थ पर लखनऊ को नवाबी नस्ल के एक सफेदपोश सज्जन बहुत सुविधा
से पालथी मारे बैठे थे। सामने दो ताजे-चिकने खीरे तौलिए पर रखे थे। डिब्बे में हमारे सहसा कूद जाने से सज्जन
की आँखों में एकांत चिंतन में विघ्न का असंतोष दिखाई दिया। सोचा, हो सकता है, यह भी कहानी के लिए सूझ
की चिंता में हों या खीरे जैसी अपदार्थ वस्तु का शौक करते देखे जाने के संकोच में हों।
(क) खीरे को अपदार्थ वस्तु क्यों कहा गया है? (शब्द सीमा 30-40 शब्द)
(ख) लेखक के अचानक डिब्बे में आ जाने पर उसमें बैठे सज्जन की कैसी प्रतिक्रिया हुई? (शब्द सीमा
30-40 शब्द)
(ग) डिब्बे के बारे में लेखक का क्या अनुमान था? (शब्द सीमा 30-40 शब्द)
2
2
2​

Answers

Answered by kumaraditya8630
1

Answer:

कfgghhtffhgfdgggggggyurgj

Similar questions