6.
600 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 2160000
रुपये में खरीदे गये वर्गाकार भूखण्ड का :
परिमाप क्या होगा
Answers
3600 meter ke jagha kharedi hai. hope it help.
600 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 2160000रुपये में खरीदे गये वर्गाकार भूखण्ड का परिमाप 240 मीटर होगा।
दिया गया है:
भूखंड की कीमत = 2160,000 रुपए600 रुपए प्रति वर्ग की दर से खरीदा गया
ज्ञात करना है :
वर्गाकार भूखंड का परिमाप।
समाधान:
भूखंड की कीमत =2160,000
600 रुपए प्रति वर्ग की दर से खरीदा गया।
2160000/ 600
= 3600
वर्गाकार भूखंड का क्षेत्रफल = 3600 वर्ग मीटर
वर्ग का क्षेत्रफल होता है ( भुजा )²
अतः ( भुजा )² = 3600
दोनों पक्षों का वर्ग मूल लेने पर हमें प्राप्त होगा
वर्ग की भुजा = 60 m
हमें वर्ग की भुजा की माप प्राप्त हो गई है । अब हम वर्ग का परिमाप ज्ञात करेंगे ।
हम जानते है कि वर्ग का परिमाप होता है वर्ग के चारों भुजाओं का योग फल ।
हम यह भी जानते है कि वर्ग की सभी भुजाएं समान होती है ।
अतः 60m भुजा वाले वर्ग की परिमाप होगी
(4x 60 ) = 240 m
अतः वर्गाकार भूखंड का परिमाप होगा 240 m
#SPJ 2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/15415414
https://brainly.in/question/12660637