Math, asked by mahesh071, 1 year ago

6.
600 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 2160000
रुपये में खरीदे गये वर्गाकार भूखण्ड का :
परिमाप क्या होगा

Answers

Answered by ritikchopra21
2

3600 meter ke jagha kharedi hai. hope it help.

Answered by franktheruler
0

600 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 2160000रुपये में खरीदे गये वर्गाकार भूखण्ड का परिमाप 240 मीटर होगा

दिया गया है:

भूखंड की कीमत = 2160,000 रुपए600 रुपए प्रति वर्ग की दर से खरीदा गया

ज्ञात करना है :

वर्गाकार भूखंड का परिमाप।

समाधान:

भूखंड की कीमत =2160,000

600 रुपए प्रति वर्ग की दर से खरीदा गया।

2160000/ 600

= 3600

वर्गाकार भूखंड का क्षेत्रफल = 3600 वर्ग मीटर

वर्ग का क्षेत्रफल होता है ( भुजा )²

अतः ( भुजा )² = 3600

दोनों पक्षों का वर्ग मूल लेने पर हमें प्राप्त होगा

वर्ग की भुजा = 60 m

हमें वर्ग की भुजा की माप प्राप्त हो गई है । अब हम वर्ग का परिमाप ज्ञात करेंगे ।

हम जानते है कि वर्ग का परिमाप होता है वर्ग के चारों भुजाओं का योग फल ।

हम यह भी जानते है कि वर्ग की सभी भुजाएं समान होती है ।

अतः 60m भुजा वाले वर्ग की परिमाप होगी

(4x 60 ) = 240 m

अतः वर्गाकार भूखंड का परिमाप होगा 240 m

#SPJ 2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15415414

https://brainly.in/question/12660637

Similar questions